अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

प्रयागराज,अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स म्योहाल के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। वे आज शुक्रवार को स्टेट प्लेन से सवा चार बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से शाम पांच बजे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आएंगे। कांप्लेक्स में घंटा भर रहने के बाद स्टेट प्लेन वापस लौट जाएंगे।

पहले था समारोह के शुभारंभ में आने का कार्यक्रम लेकिन टल गया

इस कार्यक्रम के बारे में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के अनुसार अभी तक की जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सिर्फ अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। पहले उन्हें समारोह के शुभारंभ में आना था, लेकिन व्यवस्तता के कारण कार्यक्रम टल गया था। अबकी मुख्यमंत्री सिर्फ इसी कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों की ले सकते हैं जानकारी

वैसे माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे। महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर चल रहे कार्यों की जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री 24 सितंबर को सांसद विनोद सोनकर के पिता की तेहरवीं में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए थे। तब उन्होंने पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने माफिया अतीक अहमद की जमीन में बन रहे फ्लैटों की प्रगति पूछने के साथ उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। सिद्धार्थनाथ शुक्रवार को अभी तक हुए कार्य की रिपोर्ट देंगे।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी आज रहेंगे शहर में

प्रयागराज : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज शुक्रवार को कई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। दोपहर 12 बजे वह इंडिगो की फ्लाइट से बमरौली पहुंचेंगगे। दोपहर 2.05 बजे वह कान्हा श्याम होटल में आयोजित अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। शाम चार बजे वह डीजीएस गेस्ट हाउस में आयोजित रामभद्राचार्य महराज की रामकथा में शामिल होंगे। पौने छह बजे तुलारामबाग में रूप गौड़िया मठ द्वारा आयोजित वर्ड विजन कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। रात 7.10 बजे भरद्वाजपुरम रामलीला पार्क में कवि सम्मेलन में शामिल होने बाद रात आठ बजे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे।

कल आएंगे डा. दिनेश शर्मा

प्रयागराज : पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा आठ अक्टूबर को प्रयागराज आएंगे। वह सड़क मार्ग द्वारा दोपहर साढ़े 12 बजे बालसन चौराहा स्थित सनातन टावर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ढाई बजे डीजीएस गेस्ट हाउस मेजा, शाम तीन बजे जगद्गुरू रामभद्राचार्य की राम कथा में हिस्सा लेगे। शाम पांच बजे प्रीतम नगर स्थित दुर्गा पूजा में आरती में शामिल होगे। साढ़े पांच बजे देवाघाट आवास योजना झलवा में एक कार्यक्रम में शामिल होेने के बाद शाम छह बजे लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड का दौरा आज प्रयागराज : समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड शुक्रवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। वह यहां शाम चार बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। रात आठ बजे अल्लापुर स्थित तुलसी मंच रामलीला मैदान में आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद शनिवार सुबह छह बजे लखनऊ रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.