बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी के वादे को लेकर भाजपा ने साधा निशाना, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली, बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है। महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन गए हैं। तेजस्वी से उनके द्वारा किए गए 10 लाख जॉब के वादे को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने 10 लाख नौकरियों के सवाल पर जवाब भी दिया है।

वहीं, 10 लाख नौकरियों पर तेजस्वी के जवाब को लेकर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी को आड़े हाथ लिया है। पात्रा ने कहा, ‘तेजस्वी यादव ने 2020 में कहा था कि हम आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे। जब उनसे पूछा गया कि अब आप आ गए हैं तो 10 लाख नौकरी का क्या होगा? तो तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री बनेंगे तब नौकरी देंगे।’

पात्रा ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ये मैं की कहानी है, मतलब मैं बनूंगा तब होगा, हम से कुछ नहीं होगा। इसी परिवारवाद के खिलाफ भाजपा सतत लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।

बढ़ते अपराध पर भाजपा का निशाना

पात्रा ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी हमला बोला है। संबित पात्रा ने कहा, ’10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को ही पटना के एक कार शोरूम में बहुत बड़ी लूट हुई और इसी दिन छपरा में जहरीली शराब के सेवन के कारण 6 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए। छपरा में इससे पहले 13 लोगों की जहरीली शराब के कारण मुत्यु हुई थी और आदरणीय नीतीश कुमार जी के गृह क्षेत्र नालंदा में 10 लोगों की मौत हुई थी।’

बिहार में दोबारा आया जंगल राज- भाजपा

पात्रा ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार से तेजी से जो अव्यवस्था फैल रही है उसका एक संस्मरण आपके सामने रखूंगा कि जिला पश्चिम चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म होता है। मुजफ्फरपुर में एक व्यवसायी के घर में दिन-दहाड़े लूट होती है। आभूषण दुकानों में चोरी होती है। पूरे बिहार में चोरी, स्नैचिंग, हत्या, दुष्कर्म, लूट का तांडव मचा हुआ है। बिहार में जंगल राज दोबार आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.