हर गांव में तेज इंटरनेट उपलब्ध कराने पर काम कर रही है मोदी सरकार

नई दिल्ली, पीएम मोदी डिजिटल इंडिया को लगातार बढ़ावा देते रहे हैं। लेकिन इंटरनेट कनेक्टिवटी डिजिटल इंडिया की राह में बड़ी बाधा साबित हो रही थी। खासकर गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती थी। वहीं महंगे इंटरनेट रिचार्ज प्लान की वजह से ग्रामीण भारत डिजिटल कनेक्टिविटी की राह में पीछे छूट रहा था। ऐसे में पीएम मोदी सरकार गांवों में मुफ्त में ऑनलाइन कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराने जा रही हैं, जहां अभी इंटनरेट कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। ऐसे में गांव में बिना सिंगल पैसा खर्च करके हजारों एचडी मूवी, टीवी शोज और ओटीटी ऐप्स का लु्त्फ उठाया जा सकेगा। साथ ही गेमिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया को बिना इंटनरेट के मुफ्त में ऑनलाइन इस्तेमाल कर पाएंगे।

6 लाख गावों को मिलेगा मुफ्त में डिजिटल सर्विस का एक्सेस

भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर प्रोग्राम के साथ मिलकर सुगर बॉक्स हाइपरलोकल एज क्लाउड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन ऐप्लिकेशन उपलब्ध करा रहा है। इसकी शुरुआत हरिद्वार से की गई है। फिलहाल यह सर्विस उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के 100 गांवों में उपलब्ध है। सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश त्यागी की मानें, तो भारत सरकार शुगर बॉक्स के साथ मिलकर बिना इंटरनेट ऑनलाइन सर्विस को देश के 6 लाख गावों तक उपलब्ध कराएगी। इससे गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगी। साथ ही डिजिटल डिवाइड को खत्म किया जा सकेगा।

कैसे मिलेगी मुफ्त इंटनरेट कनेक्टिविटी

शुगर बॉक्स हर गांव के सीएससी सेंटर पर लोकल एज क्लाउड डिवाइस उपलब्ध करा रहा है। इस डिवाइस की रेंज 100 मीटर है। इस रेंज के दायरे में लोग बिना इंटरनेट मुफ्त में ओटीटी ऐप जैसे Zee5 पर मूवी, शोज का लुत्फ उठा पाएंगे। वही मूवी और शोज को डाउनलोड कर पाएंगे। इन डाउनलोडेड मूवी और शोज को कहीं भी ऑफलाइन देखा जा सकेगा। साथ ही शुगर बॉक्स ऐप से शॉपिंग भी की जा सकेगी। इस ऐप में मौजूदा वक्त में मूवी, टीवी शोज और शॉपिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Buy Now Pay Later की भी सुविधा दी गई है।

गेमिंग और सोशल मीडिया का उठा पाएंगे लुत्फ

आने वाले दिनों में Suger Box ऐप में गेमिंग का लुत्फ उठा पाएंगे और सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Youtube को भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन एजूकेशन क्लासेस मौजूद रहेंगी। सरकार शुगर बॉक्स ऐप की मदद से गांवों में डिजिटिली मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है।  डॉ. दिनेश त्यागी ने बताया कि ऐप में जल्द ई-वॉलेट की सुविधा मिलेगी, जिसे सीएससी सेंटर की मदद से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

क्या करना होगा?

  • सबसे पहले शुगर बॉक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल की इंटरनेट कनेक्टिविटी को बंद करना होगा।
  • फिर Suger Box वाई-फाई को कनेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन हाई क्वॉलिटी मूवी और शोज का लुत्फ उठा पाएंगे।
  • Suger Box ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
  • Suger Box ऐप का Web OS सपोर्ट उपलब्ध होगा, जिससे Suger Box ऐप को स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.