कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने मंगलवार को ज्ञानवापी मामले का जिक्र किया और कहा कि कुछ लोग लोगों के बीच मतभेद की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा, ‘ज्ञानवापी मामला कोर्ट में है। अभी उसपर कुछ भी कहना सही नहीं है। ये जो नए-नए मुद्दे निकल रहे हैं, यह देश के लिए अच्छा नहीं है। यह हमारे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए है। लेकिन 1947 में सभी मस्जिदों, मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में होने वाली पूजा के दर्जे को बरकरार रखना होगा। इसलिए इस संबंध में एक कानून भी बना था।इसके पीछे लोगों को बांटने की मंशा है।’