डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे को मुंगेरी लाल का सपना करार दिया

सीतापुर, उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीतापुर में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। सबसे पहले तो उन्होंने अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे को मुंगेरी लाल का सपना करार दिया और कहा कि उप्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार भी भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगी।

सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम चुनाव का पूरा गणित और इतिहास भी समझा गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 लोस चुनाव में जब भाजपा उप्र के चुनावी मैदान में उतरी थी तो यहां पर समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी और अखिलेश यादव सीएम थे। इसके बावजूद भाजपा ने प्रचंड बहुमत से यह चुनाव जीता।

वर्ष 2017 के विस चुनाव से पहले भी अखिलेश ही सीएम थे और भाजपा ने रिकार्ड जीत हासिल की और 325 सीटें जीतीं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए बुआ भतीजे ने गठबंधन कर लिया लेकिन, इसके बावजूद भी जीत भाजपा की ही हुई। उन्होंने विकास के मुद्दे पर भी सपा पर हमला बोला। कहा कि आगरा एक्सप्रेस वे को लेकर सपा खूब दावे करती है। मैं इस सड़क से गुजरा तो देखा कि इस रोड पर तो गांवों को जोड़ने के लिए सर्विस रोड तक नहीं बनाई गई है। उन्होंने पूर्व की सरकारों में कानून व्यवस्था पर भी चुटकी ली। कहा कि प्रदेश में पूर्व की सरकारों के दौरान पुलिस अपराधियों से डरती थी। अब ऐसा नहीं है। अपराधी या तो जेल में हैं या फिर भाग गए हैं।

डिप्टी सीएम का नारा…डिप्टी सीएम ने वोटों की गणित पर अपना नारा भी गाया। कहा कि 100 में से 60 प्रतिशत हमारा, बाकी में बंटवारा और बंटवारे में भी हमारा…। डिप्टी सीएम अपने नारे के पीछे विकास के तर्क को भी गिनाने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि हमने अपनी योजनाओं में किसी के भी साथ भेदभाव नहीं किया। पहले गरीब अपने परिवारजन के इलाज के लिए जेवर बेच देते थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से गरीब पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करा सकते हैं।

jagran

भ्रष्टाचार किया तो जेल ठिकाना: उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी कहते थे कि जब किसी योजना का एक रुपया चलता है तो अंतिम व्यक्ति तक पहुंचते-पहुंचते वह 15 पैसे बचता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में अब किसी की हिम्मत डेढ़ रुपये इधर-उधर करने की नहीं है। अगर कोई कोशिश करता है तो उस भ्रष्टाचारी की जगह जेल में होती है।

करोड़ों की सौगातें दे गए डिप्टी सीएम: कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीतापुर को कई सौगातें दे गए। उन्होंने सरायन नदी पर नए पुल, सीतापुर-गोला रोड, सीतापुर बिसवां रोड में खैराबाद में बाईपास बनवाने की घोषणा की। इसके अलावा बिसवां सिधौली मार्ग का चौड़ीकरण कराने की बात भी कही। इसके अलावा करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण किया।

जिसे तालिबान से प्रेम, वह अफगानिस्तान जाए: प्रेसवार्ता में शायर मुनव्वर राणा के तालिबान के समर्थन के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेता। जो भी तालिबान का समर्थन कर रहा है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने कहा जिसे तालिबान से प्रेम है, वह अफगानिस्तान में जाकर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.