अनुपम खेर बीते रोज सबुह मसूरी में टहलने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने एक चायवाले से बात की। उन्होंन उसका हाल जाना। बता दें कि फिल्मी दुनिया में अपनी खास छाप छोड़ने वाले अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों उत्तराखंड में हैं। इन दिनों मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म की शूटिंग देहरादून के राजपुर रोड स्थित जाखन में चल रही है। इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह करीब दो हफ्ते तक शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। इस फिल्म के दून, मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में कई दृश्य फिल्माए जाएंगे।
बीते रोज गुरुवार सुबह अभिनेता अनुपम खेर टहलने के लिए हैप्पी वैली रोड से होते हुए एलबीएस तक गए। इस दौरान रास्ते में वह एक चायवाले हर्षमणि सेमवाल की दुकान पर रुके। इस दौरान अनुपम खेर ने चायवाले से बातचीत की। उन्होंने पूछा की वह दुकान कब से चला रहे हैं। इस पर चायवाले हर्षमणि ने कहा पहले उनके पिताजी ये दुकान चलाते थे और वह करीब 30 साल से दुकान चला रहा है। अनुपम खेर ने पूछा की कैसा चल रहा है। इस पर हर्षमणि ने कहा गुजारा चल जाता है। कहा, बस ऊपर वाले का आशीर्वाद है। इस पर अनुपम खेर ने कहा यह देवभूमि है यहां पर ऊपर वाले का आशीर्वाद रहता ही है। उन्होंने उसे शुभकामनाएं दी और वहां से चले गए।