राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 पहुंची

देहरादून । राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 207 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 7800 हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में 3134 केस एक्टिव हैं। 4538 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को उत्तराखंड के 101 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। सोमवार को अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में पांच, चंपावत में दो, रुद्रप्रयाग, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में एक, देहरादून में 38, हरिद्वार में 101, नैनीताल में 47 और पौड़ी में छह नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के पांच जिलों में 330 इलाकों को पाबंद किया गया है। विगत एक माह में कंटेनमेंट जोन की संख्या 93 से बढ़कर 330 पहुंच गई है। कुल कंटेनमेंट जोन में से हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 301 इलाकों को पाबंद किया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी और चंपावत जिले में कुल 330 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हरिद्वार जिले में 301 कंटेनमेंट जोन में रुड़की में 114, हरिद्वार में 160, भगवानपुर में 17, लक्सर में 10 इलाके पाबंद किए गए हैं। देहरादून में 13 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें देहरादून में चार, चकराता में एक, विकासनगर में सात, रायवाला में एक कंटेनमेंट जोन है। ऊधमसिंह सिंह जिले में 11 जोन में खटीमा में चार, रुद्रपुर में सात, उत्तरकाशी जिले में चार जोन में भटवाड़ी में तीन, मोरी में एक और चंपावत जिले के टनकपुर में एक इलाके को पाबंद किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.