हरिद्वार । पिनाकी ग्रुप के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कहा कि ग्रुप के चेयरमैन सुमित तिवारी कई वर्षों से लगातार अलग अलग माध्यमों से जनहित के कार्य करते आ रहे है जिसके लिए वह बधाई के पात्र है तथा मुझे पूरा विश्वास है कि यह श्री पिनाकी ग्रुप के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। जिसके लिए हम श्री पिनाकी ग्रुप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि श्री पिनाकी ग्रुप के चेयरमैन सुमित तिवारी आई टी के क्षेत्र में काफी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है जिसके लिए उन्होंने एक ऐसा हब तैयार किया है जो आम जनमानस के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होगा ऐसा मेरा विश्वास है।
ग्रुप के चेयरमैन सुमित तिवारी ने बताया कि जनसेवा केंद्र के माध्यम से अब तक हम हजारों लोगों को सेवा का लाभ पहुँचा चुके है। जिसको विस्तृत रूप देते हुए अब रानीपुर मोड़ पर नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।
जिसमें आम जनमानस के सामने आने वाली आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, फाइनेंशियल सर्विसेज, सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज, डिजिटल सर्विसेज आदि संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने का कार्य श्री पिनाकी ग्रुप द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत जागृति मिशन के अध्यक्ष अंशुल श्री कुंज, वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जैन, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश जमदग्नि, पंचमुखी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास, रेलवे बोर्ड समिति की सदस्य सरिता अग्रवाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला पांडेय, नरसिंह भवन ट्रस्ट के महाप्रबंधक राजेन्द्र रॉय, राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, गोपाल जी, डॉ समीर सिंह, महेश प्रताप राणा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गंगा शरण चंदेरिया, बादल गोस्वामी, अशोक उपाध्याय, रवीश भटीजा, पार्षद राजेश शर्मा, मोनू सक्सेना, तरुण शर्मा, दीपक जखमोला, नमन अग्रवाल, नितिन कौशिक, विकास कुमार, रजत जैन, कार्तिक शर्मा, तेज प्रकाश साहू, आयुष राही, यश खुल्लर, आदि लोग शामिल हुए।