भारत में कोरोना वायरस की धुरी महाराष्ट्र बना हुआ है, लेकिन दिल्ली एनसीआर भी कोरोना वायरस के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। इन्हीं हालतों को देखते हुए देश से लॉक डाउन खत्म होने के बाद देश की राजधानी अरुण जेटली स्टेडियम को सैनिटाइज करने की जरूरत है। फिलहाल 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन है और तब खेल की गतिविधियां भी बंद हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट गतिविधियां शुरू होने से पहले अरुण जेटली स्टेडियम को सैनिटाइज करना चाहिए। यहां पर मैच होंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे ऐसे में स्टेडियम के खुलने के बाद से सैनिटाइज करना चाहिए। अभी हमें आइपीएल के रद होने की कोई जानकारी नहीं मिली है तो हम मानकर चल रहे हैं कि लीग का यह सत्र आयोजित हो सकता है।
आरोपों को लेकर कटघरे में है डीडीसीए
देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जब अधिकारी से पूछा कि क्या राज्य सरकार से अरुण जेटली स्टेडियम को क्वारंटाइन स्टेडियम बनाने को लेकर कोई बातचीत हुई है तो उन्होंने इन्कार किया। हालांकि, इन दिनों दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम और डीडीसीए इस समय भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में है, क्योंकि यहां बने लाउंज, रेस्तरां और बार में घोटाले के दस्तावेज मिले हैं।
तो जाएगी सदस्यता
वहीं डीडीसीए के मैनेजर नीरज शर्मा ने कहा कि संघ के सभी सदस्यों को हम जानकारी देते हैं कि डीडीसीए या उसके किसी भी डायरेक्टर या स्टाफ के खिलाफ गलत बयान, पोस्ट या पत्र भेजने या मैसेज पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन सहित पूरे ग्रुप के सदस्यों पर आइटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होगा और संविधान के प्रावधानों के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाही कर सदस्यता रद की जाएगी।