पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई महानगरों में इन दोनों उत्पादों के दाम घट गए हैं। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के साउथ कोरिया, इटली और मध्य एशिया तक फैल जाने के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में देखी गई कमी का असर अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिख रहा है। आइए जानते हैं कि देश में आज पेट्रोल-डीजल किस कीमत पर मिल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 5 पैसे की गिरावट के साथ 71.44 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 7 पैसे की गिरावट के साथ 64.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 5 पैसे की गिरावट के साथ 74.11 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल 7 पैसे की गिरावट के साथ 66.36 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
मुंबई की बात करें, तो यहां भी पेट्रोल के भाव में 5 पैसे की गिरावट आई है, जिससे यह 77.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। डीजल यहां 8 पैसे की गिरावट के साथ 67.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल मंगलवार को 5 पैसे सस्ता हो गया है और 74.23 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। यहां डीजल 8 पैसे की गिरावट के साथ 67.57 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां आज मंगलवार को पेट्रोल 75.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.95 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। नोएडा की बात करें, तो यहां पेट्रोल 73.48 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.45 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 71.66 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 63.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
जेट फ्यूल भी हुआ सस्ता
कच्चे तेल की गिरती कीमत का असर विमान ईंधन (जेट फ्यूल) पर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को जेट फ्यूल 10 परसेंट सस्ता हो गया। पिछले दो महीनों के दौरान यह दूसरी कटौती है। सोमवार को जेट फ्यूल के भाव में 6,590.62 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती हुई। इसके साथ ही अब दिल्ली में इसकी कीमत 56,859.01 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले फरवरी में जेट फ्यूल का भाव 874.13 रुपये प्रति किलोलीटर गिरा था।