कीमती पीली धातु यानी सोने के वायदा भाव में आज बुधवार को भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव में बुधवार सुबह 305 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी, जिससे इस सोने का भाव 42,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि सोने का घरेलू हाजिर भाव मंगलवार को 954 रुपये की गिरावट के साथ 43,549 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था।
सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी बुधवार को भारी गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह चांदी का वायदा भाव 1.01 फीसद या 480 रुपये की गिरावट के साथ 47,087 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव भी बुधवार सुबह 0.99 फीसद या 479 रुपये की गिरावट के साथ 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, तो सोने और चांदी दोनों में ही बुधवार सुबह बढ़त देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर भाव 0.41 फीसद या 6.72 डॉलर की तेजी के साथ 1641.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी तरफ चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.55 फीसद या 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
क्रूड ऑयल की बात करें, तो इसमें भी बुधवार सुबह गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 19 मार्च 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव बुधवार सुबह 0.63 फीसद या 23 रुपये की गिरावट के साथ 3621 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।