भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना है। रोहित को आईसीसी ने साल 2019 का सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी चुना है। इस रेस में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। रोहित ने इस विश्व कप में 5 शतक जमाया था जिसकी वजह से उन्होंने तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ अवार्ड पर कब्जा जमाया।
साल 2019 रोहित शर्मा के लिए बहुत ही यादगार रहा और उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर रन बनाए। रोहित को आईसीसी ने साल 2019 के लिए वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना है। रोहित शर्मा वनडे में इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
वनडे में सबसे ज्यादा रन
रोहित ने 2019 में 28 वनडे मैच खेलकर कुल 1490 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 शतक बनाए। 57 की औसत से रन बनाने वाले रोहित का सर्वाधिक स्कोर 159 रन रहा।
आईसीसी विश्व कप में रोहित रहे टॉप पर
पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 81 की धमाकेदार औसत से 648 रन बनकर रोहित पहले स्थान पर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 5 शतक बनाए और ऐसा करने वाले अकेले बल्लेबाज रहे।