कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिने तारिका दीपिका पादुकोण के बहाने तेजाब पीड़ितों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश में तेजाब पीड़ित की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े लोगों को हर तेजाब पीड़िता में दीपिका पादुकोण नजर आ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह सक्रिय हैं। वह गाहे-बगाहे राज्य सरकार पर हमला करने से नहीं चूकते। ऐसे हमलों को लेकर वह अक्सर चर्चा पर भी रहते हैं। इस बार उन्होंने तेजाब पीड़ित मामले में सरकार को घेरा।
इससे पहले वह विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में मोबाइल फोन पर पाबंदी लगाने के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत के बयान की आलोचना कर चुके हैं। वहीं, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के बयान के खिलाफ कई छात्र संगठन भी आंदोलनरत हैं।
सोशल मीडिया पर डाली गई अपनी नई पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि तेजाब पीड़ित बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री के अलग-अलग बयान हैं। हमारी पिछली सरकार ने तेजाब पीड़ित बालिका कविता बिष्ट को उत्तराखंडी महिला के संघर्ष के प्रतीक के नाते ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था। उन्हें एक निश्चित मानदेय मिलता था।
उन्होंने कहा कि अब तकलीफ ये है कि योग की ब्रांड एंबेसडर के साथ कविता बिष्ट की भी पूरी तरीके से राज्य सरकार अनदेखी कर रही है। तेजाब पीड़ितों के प्रति ये सरकार का रवैया है। जो कि काफी निराशाजनक है। शायद भाजपा से जुड़े लोगों को हर तेजाब पीड़ित में दीपिका पादुकोण नजर आ रही है।