52वें अमर शहीद खड़क बहादुर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में दून वैली ने रायपुर इलेवन को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम के मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबला दून वैली और रायपुर इलेवन के बीच खेला गया।
दोनों टीमों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। दून वैली के आशुतोष ने पांचवे मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद फिर से आशुतोष ने 38वें मिनट में गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। 45वें मिनट में आशुतोष ने ही गोल कर बढ़त को 3-0 कर दिया। इसके बाद 47वें मिनट में रायपुर इलेवन के जिगमय ने गोल कर स्कोर 3-1 किया।
निर्धारित समय में मैच की यही स्थिति रही। समापन पर मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सभी विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया है। इस दौरान प्रभुलाल बहुगुणा, पदम सिंह थापा, नरेश रावत, पारस थापा समेत अन्य मौजूद रहे।
दून एफसी ने विकासनगर एफसी को 2-1 से हराया
जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में पवेलियन मैदान में चल रही 76वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में पहला मैच दून एफसी और विकासनगर एफसी के बीच खेला गया। इसमें दून एफसी ने 2-1 से जीत दर्ज की। दून एफसी के लिए अभिषेक व कविंद्र ने गोल दागे। वहीं, विल्स यूथ व कैंट ब्ल्यू के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला 3-3 के स्कोर पर ड्रा रहा।
टिहरी व ऊधमसिंह नगर सेमीफाइनल में
तृतीय खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बालक अंडर-17 वर्ग में टिहरी और ऊधमसिंह नगर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा में शुरू हुई प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग में मुकाबले खेले गए।
बालक अंडर-17 वर्ग में टिहरी ने चंपावत को 58-23, ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 39-22, हरिद्वार ने रुद्रप्रयाग को 31-16 से हराया। इसके अलावा बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 30-16 और देहरादून ने पौड़ी को 32-20 से पराजित किया। इसके बाद खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में ऊधमसिंह नगर ने उत्तरकाशी को 44-23 से शिकस्त दी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में टिहरी ने नैनीताल को 36-33 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-12 वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने बागेश्वर को 39-24 से हराया। हरिद्वार ने नैनीताल को 43-23, देहरादून ने अल्मोड़ा को 21-6 से पराजित किया। वहीं, अंडर-14 वर्ग में रुद्रप्रयाग ने अल्मोड़ा को 31-29 से हराया। टिहरी ने चमोली को 43-26 से शिकस्त दी। नैनीताल ने चंपावत को 41-23, ऊधमसिंह नगर ने उत्तरकाशी को 25-12 से हराया।
उधर, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जूडो प्रतियोगिता के लिए पहले दिन खिलाडिय़ों का वजन लिया गया। इस दौरान उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एसके जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, अमित पांडे, शालिनी बिष्ट, मुकेश भटनागर, भूपेंद्र रावत, मनोज कापड़ी, मुकेश भट्ट, अमित देवली, मुकेश कंडारी आदि मौजूद रहे।