मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर क्रमिक अनशन पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेमियादी अनशन शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
आंगनबाड़ी संगठन के बैनर तले अनशन पर बैठीं कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि पिछले 25 दिनों से जारी क्रमिक अनशन के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर गंभीर नहीं है। पूर्व में कई बार सरकार से हुई वार्ता में उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्हें बेमियादी अनशन के लिए बाध्य होना पड़ा।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कई बार प्रशासन के जरिये सरकार को ज्ञापन भेजे, लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आगे की रणनीति तैयार करेगा।
थाली बजाकर आंगनबाड़ी ने जताया आक्रोश
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने व सहायिकाओं की पदोन्नति की मांग को लेकर शुक्रवार को सरकार के खिलाफ रैली निकाली। रैली में थाली-चम्मच बजाकर अपना आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 17 दिन के आंदोलन के बाद भी सरकार के न चेतने पर थाली बजाकर वे सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।
विकासखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने नगर के बाजार में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली में शामिल कार्यकर्ता थाली बजाकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रही थी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले काफी समय से पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही हैं, लेकिन सरकार की नींद नहीं टूट रही है। इसी के चलते रैली में थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी समस्याओं को देखते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग पर विचार करना चाहिए। इसके अलावा पूरी जिम्मेदारी निभाने वाली सहायिकाओं को पदोन्नति देने के मामले में भी निर्णय लेना चाहिए। इस मौके पर विकासखंड कार्यालय से लेकर डाकपत्थर चौक तक रैली निकाली गई। रैली में ऊषा शाह, सुमन पाल, साधना, संगीता, अर्चना, अमृता, रोशनी, बीना, सुषमा, उर्मिला, बीना डोगरा, राधा शर्मा, निशी, अंजू रोहिला, सुलोचना, संतोष, रीता चौहान, सुनीता, गीता, रीता, पिंकी, रुचि डोगरा आदि शामिल रहे।
महासंघ का धरना जारी
बीएड टीईटी प्रथम उत्तीर्ण बेरोजगार महासंघ ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर 413वें दिन भी धरना जारी रहा। ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में प्रदेश भर के बेरोजगार जुटे और धरने पर बैठे महासंघ के पदाधिकारियों को समर्थन दिया। महासंघ ने चेतावनी दी कि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में महासंघ के प्रदेश महासचिव बलवीर सिंह बिष्ट, सचिव मनमोहन सिंह, चंद्र प्रकाश, सोहन लाल, राजेंद्र प्रसाद पुरोहित, पवन सिंह, चंद्रमोलेश्वर आदि मौजूद रहे।