सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया तथा बड़े भारतीय उद्योगों के प्रतिनिधि मण्डल तथा शासन की सचिवों की बैठक लेते हुए मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया तथा बड़े भारतीय उद्योगों के प्रतिनिधि मण्डल तथा शासन की सचिवों की बैठक हुई। प्रतिनिधि मण्डल में ऑर्गनिक तथा कान्ट्रेक्ट फार्मिंग, डेयरी, लाजिस्टिक, ऐग्रो प्रोसेसिंग, होम स्टे आदि क्षेत्र के विश्वस्तरीय निवेशक शामिल थे।
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह द्वारा निवेशकों को प्रदेश में संचालित औद्योगिक निवेश एवं नीतियों, प्रोत्साहन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेश का वातावरण बनाने के लिए पर्यटन, कृषि, दुग्ध, वैकल्पिक ऊर्जा आदि में नई नीतियां लाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के प्रभावी पहल पर प्रदेश सरकार ने विगत दो वर्षों में निवेश का वातावरण बनाने का प्रयास किया है, जिसमें विभिन्न देशों एवं राज्यों में प्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए जानकारी दी गई। इसी क्रम में आज ऐग्रो प्रोड्क्ट एवं ऐग्रो प्रोसेसिंग, डेयरी, पर्यटन, ऊर्जा में निवेशकों के साथ चर्चा की जा रही है।

सचिव कृषि, दुग्ध एवं मत्स्य पालन विभाग श्री मिनाक्षी सुन्दरम द्वारा ऐग्रो प्रोसेसिंग, कान्ट्रेक्ट फार्मिंग पर प्रदेश के परिपेक्ष्य में विस्तार से प्रकाश डाला गया। सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर द्वारा प्रदेश में संचालित होमस्टे योजना पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के दौरान होम स्टे योजना में दी जा रही सुविधाओं पर निवेशकों का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया, कि प्रदेश में अनेक प्राकृतिक सौन्दर्य स्थल हैं, जहां पर होमस्टे योजना में कार्य करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नये पर्यटन स्थल भी विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने रोजगार सृजन करने तथा स्थानीय युवाओं की आय के साधन विकसित करने की होमस्टे योजना के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी।

निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल द्वारा स्लाईड शो के माध्यम से प्रदेश में विभिन्न स्थलों में ऑर्गनिक फार्मिंग, पर्यटन, डेयरी, वैकल्पिक ऊर्जा आदि के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा प्रदेश के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, प्रबंध निदेशक सिडकुल श्री एस.मुरूगेशन, महानिदेशक उद्योग श्री एल.फेनई, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल द्वारा निवेशकों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान किया गया। बैठक में Orbit Biotechnology Ltd के निदेशक Kin Wah Tam, OECL(Singapore) Pte Ltd के निदेशक Jay Prakash, China Oil and Food Corporation International के सी.ई.ओ Simmar Pal Singh, Rexon Energy Pte. Ltd के प्रबंध निदेशक Sudipto Mitra, Homestays of India के निदेशक Sailza Sood Dasgupta & Vinod Verma, Greenergy International Ltd के चेयरमैन Andrew Owens तथा सी.ई.ओ Christian Falch, नमामि यमुना अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल राजीव रावत, सचिव सिडकुल श्री पी.सी.दुम्का एवं मुख्य परियोजना अधिकारी वैकल्पिक ऊर्जा श्री ए.के.त्यागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.