मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अच्छी पहल,स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मसूरी में फिल्म कान्क्लेव का आयोजन किया जायेगा

राज्य स्थापना दिवस सप्ताह की श्रृंखला में 08 नवम्बर, 2019 को स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मसूरी में फिल्म कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर मसूरी में फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन हो रहा है। फिल्म कॉनक्लेव का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार श्रीमती स्मृति ईरानी एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।

फिल्म कॉनक्लेव में तीन सत्र मुख्य रूप से होंगे, जिन पर बॉलीवुड व फिल्म जगत से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। फिल्म कॉनक्लेव में बॉलीवुड से कई नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं। इनमें सुभाष घई, नारायण सिंह, तिग्मांशु धूलिया, विशाल भारद्वाज, रेखा विशाल भारद्वाज, मुजफ्फर अली, सुश्री वनिशा वालिया, जैकी भगनानी, तारान आकाश, आसिफ मर्चेंट, रवि वालिया, सोहेल मकलाई, कनिष्का नांडे, कुलमीत मक्कड़, सौरभ मिश्रा, मनीष रामचन्द्र शेडगे, बी.के.सामंत, नेलसन आनन्द दास, रूप दुर्गापाल आदि फिल्म निर्माता-निर्देशक शामिल हैं।

राज्य सरकार द्वारा राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है। जिसका परिणाम है कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2018 के लिए 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film-Friendly State का प्रथम पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इससे पूर्व वर्ष 2017 में भी उत्तराखण्ड को पुरस्कृत किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति 2019 लागू की गई। विगत एक वर्ष में राज्य में 200 से अधिक फिल्मों, धारावाहिक, डाक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग की गई है। इनमें मीटर चालू, बत्ती गुल, परमाणु, बाटला हाउस, कबीर, केदारनाथ, नरेन्द्र मोदी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम Man vs Wild आदि कई बड़े नाम भी शामिल है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति को आकर्षक बनाया गया है, जिसमें सिंगल विंडो शूटिंग अनुमति प्रदान की जा रही है। अब राज्य में शूटिंग हेतु कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है। नई फिल्म नीति में रुपये 1.5 करोड़ तक अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही शूटिंग अवधि में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना भी शामिल है। इस फिल्म कॉनक्लेव का मुख्य उद्देश्य राज्य की फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाने के साथ ही राज्य में अधिक से अधिक फिल्मों को शूटिंग के लिए आमंत्रित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.