हरिद्वार । नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं महापौर अनीता शर्मा ने भूपतवाला स्थित स्वतंत्रपुरी धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत केदारपुरी महाराज के सानिध्य में श्रीगणेश पूजा-अर्चना कर राज्य एवं शहर के मंगलमय वातावरण हेतु सम्पूर्ण मानवता के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न राजनेताओं, व्यापारी संगठनों तथा बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्य नागरिकों ने धर्मनगरी के सबसे महत्वपूर्ण गणेशोत्सव की भजन संध्या में भाग लेकर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा संचालित स्वतंत्रतपुरी धाम के 12वें गणपति महोत्सव के अवसर पर संतों के सानिध्य में भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करते हुए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि गणेश पूजा से प्रारम्भ होने वाले कार्यों की सभी विघ्न बाधायें दूर हो जाती हैं और हरिद्वार विश्व की सबसे महत्वपूर्ण मोक्षपुरी है जहां संतों के सानिध्य में की गई पूजा-अर्चना से सम्पूर्ण सृष्टि का कल्याण हो जाता है। महापौर अनीता शर्मा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने गणेश पूजन कर धर्मनगरी के कल्याण की कामना करते हुए कहा कि हरिद्वार सम्पूर्ण राष्ट्र की आस्था का केन्द्र है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं का कल्याण हो इसलिए संत महापुरुषों के सानिध्य में अनुष्ठानों का आयोजन चलता रहता है। गणपति महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए स्वतंत्रतपुरी धाम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत केदारपुरी महाराज एवं महंत अन्नपूर्णा पुरी की साधना को नमन करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर इंटक नेता अशोक टण्डन, आदर्श जेतली, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, श्रुति-कन्हैया खेवड़िया, श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, महामंत्री महाराजकृष्ण सेठ, रविकान्त अग्रवाल, सुनील वधावन, विनय सिंघल, रमन शर्मा, रमेश तथा प्रसपा प्रदेश संयोजक रामनरेश यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भजन संध्या के माध्यम से भगवत भक्ति में आत्मविभोर होकर मोदक प्रसाद प्राप्त कर अपने-अपने अर्न्तमन को पवित्र किया। अन्त में स्वतंत्रपुरी धाम के कोषाध्यक्ष श्रीमहंत प्रमोदपुरी महाराज ने सभी अतिथि एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए गणपति भगवान से सभी के कल्याण की कामना की।