मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया 209 करोड़ 81 लाख 40 हजार रु की 34 योजनाओं का शिलान्यास

trivendra rawat inauguration

पिथौराग । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण पर पंहुचे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा 209 करोड़ 81 लाख 40 हजार रुपये की लागत की 34 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें 119 करोड़ 77 लाख 43 हजार की कुल 8 योजनाओं का लोकार्पण तथा 90 करोड़ 3 लाख, 97 हजार रुपये की कुल 26 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पोषण माह का शुभारम्भ कर अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने हेतु ऊर्जा (विभिन्न खाद्यान्न सामग्री का मिश्रण) का वितरण किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बालिका शिक्षा प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को 10-10 हजार धनराशि वितरित की गई साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले की वनराजी जाति की प्रथम बालिका जानकी पुत्री हयात सिंह निवासी कूटा चोरानी जिनके द्वारा इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक की कक्षा में प्रवेश लिया गया है उन्हें भी 5 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विद्यालयों में संचालित एनीमिया जांच कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया।

जिले के भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गई। विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग का लक्ष्य मात्र शत प्रतिशत धनराशि व्यय करने का न होकर मुख्य उद्देश्य यह होना चाहिए कि, व्यय धनराशि का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिले और धनराशि का सही सदुपयोग हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के तहत गुणवत्ता युक्त कार्य करते हुए निर्धारित समय से पूर्व विकास कार्यों को पूर्ण कराएं, ताकि जनता को समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पिथौरागढ़ जिले में जल संचय अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्य किए जाने पर जिलाधिकारी एवं जिले की टीम को बधाई दी। उन्होंने जनपद में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने के अतिरिक्त स्वरोजगार मुहैय्या कराए जाने हेतु वर्तमान में संचालित कुल 6 ग्रोथ सेंटरों को और अधिक बढ़ाए जाने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक की पूर्ण रोकथाम हेतु राष्ट्रीय स्तर पर जो अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है उसे शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु जनसामान्य का इसमें सहयोग लिया जाय।

बैठक में सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के निकट निर्माणाधीन थरकोट झील के निर्माण कार्य के संबंध में कहा कि शीघ्र की स्थानीय काश्तकारों की भूमि के मुआवजे की धनराशि वितरित करें, अतिरिक्त जो भी धनराशि की आवश्यकता है वह शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि थरकोट झील का निर्माण दिसंबर 2020 में पूर्ण करने हेतु तेजी से दो-दो चरणों (दोनों सिफ्टों) में कार्य कराया जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक समय पर पूर्ण कर लिये जाय। उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण के जो भी प्रकरण जनपद में हों उनमें जनपद स्तर पर कार्यवाही पूर्ण करते हुए शासन को भेजा जाय। बैठक में चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय तथा नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि बेस चिकित्सालय में लगभग 50 तथा नर्सिंग कॉलेज में 80 फीसदी कार्य हो गया है, कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिला चिकित्सालय में एक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग रखी गई। बैठक में विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल द्वारा शक्तिपुर-बगना, जौलजीबी-झूलाघाट मोटर मार्ग व गरखा पेयजल योजना समेत विभिन्न योजनाओं तथा विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला द्वारा बेलपट्टी व बासुकीनाग पेयजल योजना समेत अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के निर्माण से सम्बंधित बात रखी गई।

बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 8 योजनाओं का लोकार्पण किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट अंतर्गत अस्याली में 4 करोड़ 14 लाख 72 हजार रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पैदल पुल, जौलजीवी-मुन्स्यारी मोटर मार्ग अंतर्गत संगलतड़ में 3 करोड़ 52 लाख 12 हजार रुपये से गोरी नदी में निर्मित झूलापुल, एडीबी लोक निर्माण विभाग द्वारा सातशिलिंग-थल मोटर मार्ग में 53 करोड़ 60 लाख 98 हजार की लागत से कुल 49.61 किमी सड़क का सुधारीकरण आदि कार्यों के साथ ही चंडाक बांस मोटर मार्ग में 10 करोड़ 53 लाख 72 हजार की लागत से सड़क सुधारीकरण कार्य, बांस-आवलघाट मोटर मार्ग अंतर्गत 8 करोड़ 90 लाख 78 हजार रुपये की लागत से कराए गए सुधारीकरण के कार्य, सानदेव-मुवानी मोटर मार्ग अंतर्गत 20 करोड़ 79 लाख 33 हजार रुपये की लागत से कराए गए कार्य, इसी प्रकार एडीबी लोक निर्माण विभाग द्वारा ही 17 करोड़ 18 लाख 78 हजार रुपये से राइआगर-सिंगोली मोटर मार्ग में कराए गए कार्यों तथा 1 करोड़ 7 लाख रुपये से ग्राम्य विकास विभाग द्वारा निर्मित विकास खण्ड कार्यालय मूनाकोट भवन का लोकार्पण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.