देहरादून। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 423 नये मरीज सामने आए। सबसे अधिक देहरादून में 150 पॉजिटिव केस आए। 18 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। 833 मरीज ठीक भी हुए। रिकवरी रेट बढ़ कर 87.85 प्रतिशत पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 49 केस अल्मोड़ा,आठ बागेश्वर, पांच चंपावत, 150 देहरादून, 37 हरिद्वार, 62 नैनीताल, 28 पौड़ी,12 पिथौरागढ़, 17 रुद्रप्रयाग, 12 टिहरी, 22 यूएसनगर, 21 उत्तरकाशी में सामने आए। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में दो, एक दून मेडिकल कालेज, चार महंत इंद्रेश अस्पताल, तीन कैलाश अस्पताल, चार हिमालयन अस्पताल, एक उत्तरकाशी, तीन सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मरीजों की मौत हुई।
कुल 814 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56493 पहुंच गई है। 49631 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी भी 5682 एक्टिव केस हैं। अभी 15986 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। डबलिंग रेट 94.59 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर 6.74 प्रतिशत पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रतिबंधित किए आठ इलाके गुरुवार को खोल दिए गए। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव इस बाबत आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित कारगी चांचक रोड निकट डा. बंगाली, आरकेडियाग्रान्ट के माजरा श्यामपुर, आईएचएम गढ़ी कैंट, लोअर नेहरूग्राम निकट हिम पुत्र गिम, केशव रोड लक्ष्मण चैक, 232 गढ़ी कैंट, सचिवालय कालोनी केदारपुरम, 87 नई बस्ती नदी रिस्पना वर्कशाप को प्रतिबंध मुक्त घोषित किया गया है।