सुशांत के लिए प्रार्थना करने के लिए दुनियाभर से 10 लाख से अधिक लोग जुड़े, बहन ने एक वीडियो भी पोस्ट किया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत सीबीआई से करवाने के लिए उनके फैंस और परिजनों ने सोशल मीडिया में आंदोलन तेज़ कर दिया है। शनिवार को सुबह 10 बजे सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर का आयोजन किया गया था। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दावा किया कि इसमें 1 मिलियन यानि 10 लाख से अधिक लोग ऑनलाइन सुशांत के लिए प्रार्थना में शामिल हुए। 

श्वेता ने इस स्क्रीन शॉट शेयर करके जानकारी दी- सुशांत के लिए प्रार्थना करने के लिए दुनियाभर से 10 लाख से अधिक लोग जुड़े। यह एक आध्यात्मिक आंदोलन बन चुका है और दुनियाभर में इसे गति मिल रही है। हमारी प्रार्थनाएं अनुत्तरित नहीं जाएंगी। इसके साथ श्वेता Global Prayers For SSR, CBI For SSR, God Is With Us और Justice For Sushant जैसे हैशटैग लिखे हैं।

श्वेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो पूजा करती दिख रही हैं। इस वीडियो के बारे में श्वेता ने बताया कि उन्होंने काल भैरव से प्रार्थना की है और हमें सत्य की ओर ले जाने के लिए कहा। 

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को करनी है या नहीं, इसका फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट को लेना है। सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और 5 अन्य के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी, जिसके बाद बिहार सरकार ने मामला सीबीआई को दिए जाने की संस्तुति केंद्र सरकार से कर दी थी। केंद्र ने इसे स्वीकार करते हुए सीबीआई जांच की इजाज़त दे दी। सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज़ कर ली है।

उधर, रिया चक्रवर्ती ने एफआईआर पटना से मुंबई स्थानांतरित करने के लिए याचिका डाली है। उनका तर्क है कि जिन आरोपों में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गयी है, वो सभी मुंबई के हैं। केस में बिहार पुलिस, सीबीआई और रिया की ओर से जवाब दाख़िल कर दिए गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.