निर्मल आश्रम अस्पताल में अत्याधुनिक ब्रोंकोस्कोपी मशीन का किया लोकार्पण

ऋषिकेश।  चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे निर्मल आश्रम अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं विस्तार किया गया है। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीकयुक्त ब्रोंकोस्कोपी मशीन का लोकार्पण किया गया। एम्स के बाद ऋषिकेश शहर में यह सुविधा अभी सिर्फ निर्मल आश्रम अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।

मंगलवार को निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज ने अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मानव सेवा का अभिन्न अंग है। इससे न केवल रोगी को राहत मिलती है, बल्कि सेवा करने वाले को भी आत्मिक शांति प्राप्त होती है। उन्होंने समाज के प्रति स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

संत जोध सिंह महाराज ने चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इन्हें निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि ब्रोंकोस्कोपी श्वास रोगियों के लिए एक सुरक्षित और आधुनिक जांच पद्धति है। यह जांच अनुभवी श्वास रोग विशेषज्ञों द्वारा बाजार दरों की तुलना में रियायती शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक मरीज इसका लाभ उठा सकें।

श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अखलेश ने बताया कि इसमें एक पतली कैमरा युक्त नली के माध्यम से फेफड़ों और श्वास नलियों की जांच की जाती है। लंबे समय से खांसी, बलगम में खून आना, टीबी या फेफड़ों के संक्रमण की जांच, फेफड़ों में गांठ या कैंसर की पहचान, बिना कारण सांस फूलना, श्वास नली में जमी गंदगी या किसी फॉरेन बॉडी को निकालने जैसी स्थितियों में यह जांच अत्यंत उपयोगी है।

कार्यक्रम में डॉ. मो. शोएब, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. जगमोहन सिंह राणा, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ. हेमंत कपरुवान, करमजीत सिंह, प्रदीप बक्शी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.