सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पौखाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए
पौड़ी। सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में विधानसभा यमकेश्वर क्षेत्र के पौखाल में सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व उपकरण दिए गए। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में यमकेश्वर विधानसभा विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। कहा कि हर तरह के विकास कार्य तेजी से पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीन नदी पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। साथ ही डाडामंडी मार्ग पर टाइल्स निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मार्गों की लंबे से स्वीकृति मांग ग्रामीण कर रहे थे उन मार्गों की भी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि हर गांव को मार्ग से जोड़ा जाएगा। कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा यमकेश्वर विधानसभा अंतर्गत सभी मार्ग का सर्वे किया गया है। उन्हें जल्द मरम्मत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही कहा कि मालन पुल व मदनपुर पुल का स्वीकृति प्रदान होते ही जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गांवों में सोलर लाइटें लगवायीं गईं हैं, जिसका जनता को लाभ भी मिल रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल विहीन कानून लागू होने से आज हर वर्ग का बच्चा सरकारी नौकरी पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड प्रदेश पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू किया है। कहा कि आज तेजी से हमारा राज्य विकास की बढ़ रहा है।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लगभग 100 शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि अधिकतर शिकायतें पेयजल, विद्युत, लोनिवि, स्वास्थ्य, आवास सहित अन्य की रही। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए दिए कि दर्ज शिकायतों का निस्तारण तत्काल करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान विधायक व जिलाधिकारी ने 02 लाभार्थियों को दिव्यांगों को प्रमाण पत्र, 05 को कृत्रिम उपकरण, 07 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व 02 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत चेक वितरित किए। वहीं उन्होंने 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई हेतु उन्हें पोषण आहार किट वितरण व 07 बच्चों का अन्नप्राशन भी किया।
आयोजित कार्यक्रम में पशु पालन विभाग द्वारा 105 पशुपालकों को पशुओं की दवाई व चारा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 140 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व कृषि विभाग द्वारा 30 किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विधायक रेनु बिष्ट ने वहां उपस्थित सभी को आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर गौसेवा अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, कोटद्वार सोहन सैनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, कोटद्वार तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, दुगड्डा विद्यादत्त रतूड़ी, द्वारीखाल जयकृत बिष्ट, बीजेपी अध्यक्ष कोटद्वार राज गौरव नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।