स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने पॉश इलाका बसंत विहार क्षेत्र में एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। कॉल सेंटर से विदेशों में बैठे बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाया जाता था। ठगों से भारी मात्रा में कंप्यूटर मोबाइल और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। जांच में ठगी का बड़ा खुलासा हो सकता है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक सीनियर सिटीजन की शिकायत पर जांच की कार्रवाई शुरू हुई। रात भर चले ऑपरेशन में सुबह तक दिल्ली के चार और एक अन्य ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी संख्या में कंप्यूटर व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनसे ठग विदेशों व दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में बैठे बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाते थे। इसके अलावा ठगों से चार लाख से ज्यादा कैश और करोड़ो का ट्रांसक्शन का पता चला है।