पौड़ी में शिक्षा और साहित्य का संगम: 50 इंटर कॉलेजों में पुस्तकें वितरित, डीएम ने बढ़ावा दी पठन संस्कृति

बच्चों में विद्यालयी शिक्षा से इतर 24 घंटे में कम से कम 20 मिनट पढ़ने की आदत विकसित करने का जिलाधिकारी का आह्वान

पठन संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में पौड़ी प्रशासन की पहल सराहनीय: वीरेंद्र खंकरियाल

शिक्षा, संस्कृति और साहित्य का संगम : साहित्यिक इच्छाशक्ति और जिला प्रशासन के विज़न से पौड़ी में नयी चेतना

पौड़ी- सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जनपद के 50 राजकीय इण्टर कॉलेजों के पुस्तकालयों हेतु हिन्दी साहित्य की पुस्तकों के वितरण के अवसर पर अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी में पुस्तक वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रा.इ.का. पौड़ी नगर के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद के प्रख्यात साहित्यकारों नागेन्द्र सिंह कठैत, गणेश खुगशाल (गणी), वीरेन्द्र खंकरियाल एवं संदीप रावत को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल पुस्तक वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों में पठन संस्कृति को पुनर्जीवित करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और सशक्त बनाती है। हमारे देश जैसे विशाल लोकतंत्र में शिक्षित नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की आधारशिला हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि पुस्तकें केवल परीक्षा के लिए नहीं, बल्कि जीवन को समझने के लिए पढ़ें। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि विद्यालयों में ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ हर विद्यार्थी प्रतिदिन कुछ न कुछ नया पढ़ने की प्रेरणा पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल युग में तकनीक का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से करना चाहिए ताकि बच्चे डिजिटल व्यसन से बचकर तकनीक को सीखने के साधन के रूप में प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि साहित्यकार समाज के दर्पण होते हैं। साहित्यकारों का सम्मान वास्तव में हमारी संस्कृति, विचारशीलता और रचनात्मकता का सम्मान है। उनकी रचनाएँ पीढ़ियों तक प्रेरणा देती हैं। ऐसे अवसरों पर समाज का प्रत्येक सदस्य स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करता है।

जिलाधिकारी ने सभी शिक्षाधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों से आह्वान किया कि वे विद्यालयों में बच्चों को प्रतिदिन पढ़ने के लिए प्रेरित करें और इसे एक अभियान के रूप में संचालित करें। उन्होंने कहा कि “24 घंटे में 20 मिनट” प्रतिदिन पढ़ने की यह मुहिम विद्यार्थियों में ज्ञानार्जन की आदत को बढ़ावा देगी तथा उनका बौद्धिक और नैतिक विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि इस पहल से बच्चों में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ेगी और डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता में भी कमी आएगी।

मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तकों का महत्व समझना होगा। किताबें ज्ञान का सबसे प्रामाणिक और स्थायी स्रोत हैं। नियमित पठन से न केवल ज्ञानवृद्धि होती है बल्कि चिंतन, विश्लेषण और अभिव्यक्ति की क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पुस्तकालय केवल कमरा नहीं, बल्कि ज्ञान का मंदिर हैं, जिनमें बैठकर विद्यार्थी जीवन के हर प्रश्न का उत्तर खोज सकते हैं।

पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत की अनुशंसा पर आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकारों और आयोजकों ने जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊर्जा और दृष्टि का संचार हुआ है। साहित्यकार वीरेंद्र खंकरियाल ने कहा कि पुस्तकें केवल शब्द नहीं, बल्कि विचारों की जीवंत ऊर्जा हैं जो पीढ़ियों को दिशा देती हैं। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज की आत्मा है, और जब पाठन की परंपरा मजबूत होती है तो विचार, विवेक और संवेदनशीलता का विकास होता है। ऐसे आयोजनों से विद्यालयों में साहित्यिक चेतना और ज्ञान की प्यास अवश्य बढ़ेगी।

इस दौरान कुल 50 विद्यालयों को पुस्तकें वितरित की गयीं। जिसमें विकासखण्ड पाबौ के 11, पौड़ी के 02, कोट के 14, खिर्सू के 09, कल्ज़ीखाल के 09, एकेश्वर के 05 विद्यालय शामिल हैं।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, खंड शिक्षाधिकारी मास्टर आदर्श, प्रभारी प्रधानाचार्य वेद प्रकाश डोभाल, कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, बुद्धिजीवी, साहित्यकार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.