देहरादून। शहर के विभिन्न पोलिंग बूथ में कई ऐसे युवा भी पहुंचे, जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करने जा रहे थे। ऐसे युवाओं के मन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने की खुशी भी थी और शहर को एक उम्दा प्रथम नागरिक देने का उत्साह भी। करनपुर निवासी शालनी पहली बार वोट डालने अपनी सहेली अंजली और शिवांगी के साथ आई है। तीनों सहेली बार बार मताधिकार का उपयोग करने जा रही है। इसलिये अपना आईकार्ड भी साथ लाई थी।
अंजली बताती हैं कि पहली बार वोट डालकर गर्व महसूस हो रहा है। हमनें स्कूल में सीखा है कि स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिये मतदान करना चाहिये। लिहाजा, हम सभी वोट डालने आये हैं। अंजली बताती हैं कि, वो पहली बार वोट डालने आई है। आगे भी हर बार वोट डालने आयेंगे। हालांकि वोट डालने के लिये लाइन लंबी रहती है। अगर इसका कुछ समाधान हो तो कई ऐसे लोग भी मतदान के लिये आयेंगे, जो वक्त जाया होने का बहाना बनाते हैं।
शिवानी ने बताया कि, हम तीनों सहेलियों ने ही तय किया था कि साथ वोट डालने जायेंगे। हमने अन्य लोगों को भी मताधिकार के लिये जागरूक किया है। डांडा खुदानेवाला स्थित बूथ में पहली बार वोट डालने आई शिवांगी राणा ने बताया वो अपने परिवार के साथ वोट डालने आई। इस बार वो पहली बार वोट देंगी और इसके लिये उन्हें काफी उत्साहित हैं।