रायपुर। विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दौर में भाजपा ने हाईप्रोफाइल सीट पर ताकत झोंकी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की शनिवार को सभाएं होंगी। वहीं, अमित शाह राजधानी में रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
भाजपा का फोकस हाईप्रोफाइल खरसिया, चंद्रपुर और पाटन सीट पर है। अमित शाह दोपहर एक बजे दिल्ली से रायगढ़ पहुंचेंगे। शाह पत्थलगांव, खरसिया, धमतरी की आमसभा को सम्बोधित करेंगे। शाह हाईप्रोफाइल सीट खरसिया में सभा करेंगे। यहां भाजपा उम्मीदवार पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी हैं। वहीं, प्रचार के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासमुंद में सभा होगी।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे दिल्ली से रायगढ़ पहुंचेंगे। वे रायगढ़, रामानुजगंज विधानसभा के बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़ और चन्द्रपुर विधानसभा में आमसभा करेंगे। चंद्रपुर में भाजपा के दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव की बहु संयोगिता सिंह मैदान में हैं। यहां कांग्रेस ने रामकुमार को मैदान में उतारा है।
यह सीट भाजपा की राजनीति के लिहाज से हाईप्रोफाइल है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवरदास साहू समाज के प्रभाव वाली साजा, सारंगढ़ और कुस्र्द में सभा करेंगे। दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी धरमजयगढ़, डौंडी लोहारा, बालोद और पाटन में आमसभा करेंगे।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम बिहारपुर (ब्लाक ओडगी) भटगांव, जमदई (सूरजपुर), प्रेम नगर, लांजीत (ब्लाक ओडगी) भटगांव, कुन्नी (ब्लाक लखनपुर) लुण्ड्रा व पथरिया विधानसभा बिल्हा में सभा करेंगे।